जन स्मॉल फाइनैंस बैंक के IPO को निर्गम के पहले दिन बुधवार को 88 फीसदी आवेदन मिले। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निजी इक्विटी कंपनियों- टीपीजी और मॉर्गन स्टेनली समर्थित बैंक के निर्गम के तहत 1,01,16,284 शेयरों की पेशकश की गई है। पहले दिन 89,11,404 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 1.19 गुना आवेदन मिले जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.22 गुना बोली मिली। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 14 फीसदी आवेदन मिले हैं।
राशि पेरिफेरल्स को मिले पूरे आवेदन
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के पहले दिन बुधवार को पूरे आवेदन मिल गए। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 1,42,37,289 शेयरों की पेशकश की गई है।
पहले दिन 1,54,17,936 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 1.36 गुना आवेदन मिले जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.87 गुना बोली मिली। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को एक फीसदी आवेदन मिला है।
निप्पॉन इंडिया ने पेश किए दो इंडेक्स फंड
निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड पेश किए, जो निफ्टी आईटी इंडेक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स पर आधारित हैं। नए एनएफओ निप्पॉन इंडिया निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड और निप्पॉन इंडिया निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड सोमवार से आवेदन के लिए खुला, जहां निवेशक 16 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं।