आईपीओ

NTPC Green Energy IPO: तारीख से लेकर साइज और प्राइस बैंड तक, चेक करें सभी डिटेल्स

यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का इश्यू है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 03, 2024 | 7:41 PM IST

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी लिमिटेड की मालिकाना हक वाली सब्सिडायरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को बाजार रेगुलेटर सेबी से आईपीओ लाने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के जल्द ही प्राइमेरी मार्केट में आने की उम्मीद है।

बता दें कि 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाले आईपीओ के तहत पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने 18 सितंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

दस्तावेजों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों निर्गम है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

NTPC Green Energy का IPO कब खुलेगा ?

हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आईपीओ के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में आईपीओ के प्राइस बैंड की भी घोषणा की जाएगी।

शेयरहोल्डर्स के लिए कोटा अलग

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में शेयरधारकों का कोटा भी होगा। निवेशक अब शेयरधारकों की श्रेणी के लिए पात्र होने के लिए एनटीपीसी का एक शेयर खरीद सकते हैं। इससे उनके आईपीओ अलॉटमेंट की संभावना बढ़ जाएगी।

जिनके पास आरएचपी की तारीख तक एनटीपीसी के शेयर हैं, जिसे बाद में दाखिल किया जाएगा, वे आईपीओ में शेयरधारकों की श्रेणी में भाग ले सकते हैं।

NTPC का FY32 तक 60GW का लक्ष्य

ब्रोकेरज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, ”एनटीपीसी के इस पोर्टफोलियो का रेवेन्यू 11,700 करोड़ रुपये और EBITDA 9,500-10,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।”

ब्रोकरेज फर्म ने एनटीपीसी के शेयर खरीदने के लिए 495 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2031-32 तक रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता बढ़ाकर 60GW करने का लक्ष्य तय किया है।

First Published : November 3, 2024 | 7:39 PM IST