Representative Image
Falcon Technoprojects IPO Listing: फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स के शेयर ने आज (26 जून) NSE SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर शुरुआत की। कंपनी के शेयर की कीमत ₹84 पर खुला, जो इश्यू प्राइस ₹92 से 8.7% कम है। हालांकि, धीमी शुरुआत के बाद, शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला और इस पर अपर सर्किट लग गया।
जानें GMP से संकेत
चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 था, जिसका मतलब है कि शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹92 पर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Nephro Care India IPO: 28 जून को खुलेगा IPO; प्राइस बैंड 85-90 रुपये पर तय, जानें इश्यू से जुड़ी अन्य डिटेल्स
आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें-
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया का 13.69 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 19 जून को खुला और शुक्रवार, 21 जून को बंद हो गया।
वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी। फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयरों का था।
चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 65.32 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 82.72 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 45.02 गुना सब्सक्राइब हुआ।
यह भी पढ़ें: Vraj Iron and Steel IPO: रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आज ओपन हो रहा आईपीओ, सब्सक्राइब करने से पहले जानें पूरी डिटेल
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर?
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स के प्रमोटर भारत श्रीकिशन परिहार और शीतल भारत परिहार हैं।
कौन हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है और Kunvarji Finstock Pvt बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
आईपीओ के द्वारा जुटाए गए पैसों से कंपनी अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों (शुद्ध आय का 20.50 प्रतिशत) और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं (शुद्ध आय का 78.53 प्रतिशत) को पूरा करने के लिए करेगी।