आईपीओ

IPO के लिए उमड़े निवेशक, पांच निर्गमों में 1.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग और निवेश बैंकिंग फर्म डैम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ के लिए भी 80-80 गुना से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 23, 2024 | 9:37 PM IST

सोमवार को बंद होने वाले पांच आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को कुल मिलाकर 1.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं जबकि इनसे 2,909 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं। इन पेशकशों के लिए 11 से 195 गुना तक बोलियां हासिल हुईं।

पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार तक कुल 194.95 गुना आवेदन मिले। ऊपरी मूल्य दायरे पर इस निर्गम का आकार 179 करोड़ रुपये होगा। इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग और निवेश बैंकिंग फर्म डैम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ के लिए भी 80-80 गुना से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स के आईपीओ को सोमवार को बोली के अंतिम दिन तक 36 गुना आवेदन मिले जबकि कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बोली के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर करीब 11 गुना आवेदन प्राप्त हुए।

इस बीच एरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधान में विशेषज्ञता रखने वाली यूनिमेक एरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को सोमवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 4 गुना से अधिक आवेदन मिले, जिसमें निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी का योगदान रहा।

इस साल सबसे ज्यादा 15 आईपीओ इस महीने पेश किए गए हैं। आईपीओ के जरिये अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा चुके हैं जो साल 2021 के जुटाए गए 1.1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े की तुलना में शानदार है।

First Published : December 23, 2024 | 9:37 PM IST