घरेलू जरूरत का सामान बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Ltd) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 1,750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास सोमवार को जमा किए गए दस्तावेज के मसौदे के मुताबिक, इस सार्वजनिक निर्गम में प्रवर्तकों एवं अन्य शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी और कोई भी नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे। IPO में कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित रखे जाएंगे।
मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड प्रमुख रूप से उपभोक्ता घरेलू उत्पाद, स्टेशनरी और फर्नीचर सेगमेंट में उत्पादों की पेशकश करती है। देश के पांच अलग शहरों में इसके कुल 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। यह राजस्थान में ग्लासवेयर प्लांट लगाने की भी तैयारी में है।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय (consolidated revenue from operations ) 32.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,796.69 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान सेलो वर्ल्ड का नेट मुनाफा भी 30 प्रतिशत बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा था।