आईपीओ

Jyoti CNC Automation ने IPO के लिए आवेदन किया, 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कंपनी आईपीओ से पहले 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो निर्गम का आकार कम कर दिया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2023 | 4:51 PM IST

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation Limited) ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है। इस संबंध में मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) शुक्रवार को दाखिल किया गया।

यह निर्गम पूरी तरह शेयरों की ताजा पेशकश है और इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का हिस्सा नहीं है। कंपनी आईपीओ से पहले 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का निजी नियोजन कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो निर्गम का आकार कम कर दिया जाएगा।

निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान, कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कम्प्यूटरीकृत संख्यात्मक नियंत्रण (सीएनसी) मशीनों की विनिर्माता है। इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

First Published : September 2, 2023 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)