Jyoti CNC IPO Subscription: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को निर्गम के दूसरे दिन 3.92 गुना बोली मिली।
NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,75,39,681 शेयरों की पेशकश पर 6,87,09,015 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी को 11.08 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 6.49 गुना आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 22 फीसदी बोली मिली।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 448 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ 11 जनवरी को बंद होगा।
Medi Assist का IPO 15 जनवरी को खुलेगा
बीमा कंपनियों को ‘थर्ड पार्टी’ प्रशासन सेवाएं प्रदान करने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare) ने अपने 1,172 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 397 से 418 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2,80,28,168 (या 2.8 करोड़) इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित है।