आईपीओ

Manoj Vaibhav Gems IPO listing : शेयर बाजार पर सपाट लिस्ट हुआ आईपीओ

शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 215 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह निर्गम मूल्य से 3.20 प्रतिशत चढ़कर 221.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 03, 2023 | 12:47 PM IST

आभूषण विक्रेता कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स (Manoj Vaibhav Gems & Jewellers) के शेयर निर्गम मूल्य 215 रुपये पर ही मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 215 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह निर्गम मूल्य से 3.20 प्रतिशत चढ़कर 221.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई में 3.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 222 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : Saakshi Medtech Listing : NSE SME पर शानदार शुरुआत, शेयर 146 रुपये प्रति शेयर पर हुए लिस्ट

शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,062.43 करोड़ रुपये रहा। मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 2.25 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम और 28,00,000 इक्विटी शेयर की बिक्री की पेशकश की गई थी। इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

यह भी पढ़ें : JSW Infra IPO Listing: 20 फीसदी लिस्टिंग गेन, 25 फीसदी बढ़ा निवेशकों का पैसा

दक्षिण भारत में एक क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड के रूप में कार्यरत मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है।

First Published : October 3, 2023 | 12:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)