Representative Image
Muthoot Microfin IPO: मुथूट फाइक्रोफिन (Muthoot Microfin) अपना आईपीओ अगले हफ्ते लॉन्च करने जा वाली है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर लिया है।
अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पढ़ें इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां…
क्या है प्राइस बैंड?
Muthoot Microfin के आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कब खुलेगा आईपीओ?
मुथूट फाइक्रोफिन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 18 दिसंबर को खुलेगा और यह बुधवार, 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक 15 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे।
कितने रुपये जुटाने की है योजना?
Muthoot Microfin आईपीओ के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाएगी। मुथूट माइक्रोफिन 760 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू यानि नए शेयर्स जारी करेगी। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। बाकी के 150 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज की ओर से बेचे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Doms Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर रिफंड कर दिए जाएंगे।
आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक, BSE और NSE पर कंपनी 26 दिसंबर को अपने इक्विटी शेयर की लिस्टिंग करेगी। बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार और बैंक बंद रहेंगे।
किसके लिए कितने फीसदी रिजर्व रहेंगे शेयर?
मुथूट माइक्रोफिन ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए अधिकतम 50% शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम 35% शेयर रिजर्व किए हैं।
इस बीच, एम्पलॉय के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें फाइनल इश्यू प्राइस से 14 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Suraj Estate Developers IPO: कुछ ही दिनों में आ रहा है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश करना है तो जानें डिटेल्स
जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।