आईपीओ

Plaza Wires IPO Listing: शेयर मार्केट में आज होगी IPO की लिस्टिंग, जानिए GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

प्लाजा वायर्स का शेयर प्राइस बीएसई और एनएसई पर गुरुवार के कारोबार के दौरान स्पेशल प्री-ओपन सेशन में लगभग 9:45 बजे लिस्ट होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 12, 2023 | 9:08 AM IST

Plaza Wires IPO Listing Today: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स के आईपीओ की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है। बीएसई के नोटिस के अनुसार, “…गुरुवार, 12 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी, प्लाजा वायर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘टी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।”

कितने बजे होगा लिस्ट Plaza Wires का IPO? 

प्लाजा वायर्स का शेयर प्राइस बीएसई और एनएसई पर गुरुवार के कारोबार के दौरान स्पेशल प्री-ओपन सेशन में लगभग 9:45 बजे लिस्ट होगा, जबकि कंपनी के शेयर सुबह 10:00 बजे व्यापार के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें : Goyal Salt IPO Listing: नमक कंपनी की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 242 फीसदी का लिस्टिंग गेन

लिस्टिंग के बाद, शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

क्या है विशेषज्ञों की राय?

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, प्लाजा वायर्स आईपीओ को सभी श्रेणियों के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली क्योंकि पब्लिक इश्यू उचित मूल्य पर पेश किया गया था।

उन्होंने कहा कि बाजार का मूड भी अनुकूल है और इसलिए स्टॉक शेयर मार्केट में आकर्षक प्रीमियम पर डेब्यू कर सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्लाजा वायर्स आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग 73 रुपये से 78 रुपये होगी और एक आवंटी को 45 प्रतिशत तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

इस बीच, प्लाजा वायर्स आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट का मूड स्थिर बना हुआ है। मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, प्लाजा वायर्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Oneclick IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी की 41 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री

जानें आईपीओ से जुड़ी अधिक जानकारियां…

वायर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 161 गुना सब्सक्राइब हुआ । इसमें रिटेल निवेशकों ने रिकॉर्ड बोली लगाई थी।

प्लाजा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन के लिए खुला हुआ था।

आईपीओ से जुटाए गए पैसों में से 24.41 करोड़ रुपये से नए हाउस वायर की यूनिट स्थापित करेगी। वहीं, 22 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल करेगी।

First Published : October 12, 2023 | 9:08 AM IST