Representative Image
Pune E-Stock Broking IPO Listing: कॉरपोरेट ब्रोकिंग हाउस Pune E-Stock Brokin के आईपीओ ने शुक्रवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू शुरुआत की। कंपनी के शेयर 56.6% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कमजोर शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर की शुरुआत 83 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 130 रुपये पर हुई। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 57 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।
शेयर पर लगा अपर सर्किट
Pune E-Stock Broking IPO की लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में और तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 136.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी के बाद आईपीओ निवेशक 64.46 फीसदी प्रॉफिट में हैं।
आईपीओ को मिला शानदार रिस्पांस
Pune E-Stock Broking IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 मार्च से लेकर 12 मार्च तक के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था और यह ओवरऑल 371.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
यह भी पढ़ें: IPO Opening Today: निवेश का सुनहरा मौका, आज खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ
बता दें कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 123.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 775.99 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 338.92 गुना भरा था।
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 38.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कौन है आईपीओ रजिस्ट्रार?
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।
यह भी पढ़ें: Shree Karni Fabcom IPO: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
क्या करती है कंपनी?
2007 में शुरू हुई पुणे ई-स्टॉक ब्रोकरेज लिमिटेड एक कॉर्पोरेट ब्रोकरेज व्यवसाय है, जैसा कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में कहा गया है। सीटीसीएल (कंप्यूटर से कंप्यूटर लिंक) टर्मिनल, वेब इंटरफेस और मोबाइल ऐप्स (एंड्रॉइड और आईओएस) के माध्यम से, कंपनी मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ इक्विटी, वायदा और विकल्प, मुद्रा और कमोडिटीज के व्यापार के लिए एक मंच प्रदान करती है।