Representative Image
RK Swamy IPO: RK Swamy का आईपीओ अगले हफ्ते 12 मार्च को शेयर बाजार में एंट्री करने वाला है। कंपनी के आईपीओ को निशकों से सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तगड़ा रिस्पांस मिला था। इश्यू आखिरी दिन करीब 26 गुना भरकर सब्सक्राइब हुआ। आज यानी 7 मार्च को आईपीओ निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट होगा।
अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो अलॉटमेंट स्टेटस तुरंत चेक कर लें।
यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO Listing: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ
कैसे चेक करें R K Swamy IPO अलॉटमेंट स्टेटस
RK Swamy Ltd IPO का प्राइस बैंड
करीब 50 साल पुरानी कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कौन हैं मर्चेंट बैंकर?
इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services का आईपीओ 14 मार्च को खुलेगा, 175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
जानें कंपनी के बारे में-
RK Swamy Ltd मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए। कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।
Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।