Royal Sense IPO listing Price: रॉयल सेंस के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई और कंपनी का शेयर मंगलवार को बीएसई पर मजबूत शुरुआत के साथ 68 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 प्रतिशत प्रीमियम लेकर 129.20 पर लिस्ट हुआ।
रॉयल सेंस का आईपीओ (Royal Sense IPO) 12 मार्च को सब्स्क्राइब करने के लिए खुला था और बोली लगाने की अंतिम तारीख 14 मार्च, 2024 रखी गई थी। आईपीओ पूरी तरह 9.86 करोड़ की राशि का पब्लिक इश्यू था और इसमें केवल 14.5 लाख नए शेयर रखे गए थे।
स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) आईपीओ को बोली के आखिरी दिन निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था और निवेशकों ने आईपीओ को 8.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया।
एसएमई आईपीओ को पेश किए गए 12,90,000 शेयरों के मुकाबले 1,09,94,000 शेयर आवेदन प्राप्त हुए। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.32 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 9.72 गुना बुक किया गया था।
क्या करती है रॉयल सेन्स ?
रॉयल सेंस लिमिटेड मेडिकल उपकरण, सर्जिकल उपकरण, सर्जिकल उपभोग्य वस्तुएं, प्रयोगशाला उपकरण, प्रयोगशाला अभिकर्मक, मेडिकल डिस्पोजल और डायग्नोस्टिक किट सहित उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करने में माहिर है।
कंपनी अपने उत्पादों को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में स्वास्थ्य मंत्रालय के विभागों के साथ-साथ वितरकों और उप-डीलरों के नेटवर्क के जरिये सीधे कई क्षेत्रों में वितरित करती है। इसके अलावा, कंपनी देश भर में सरकारी संस्थानों और निजी अस्पतालों तक अपने उत्पाद की सप्लाई कर रही है।