पांच कंपनियों के शेयर शुक्रवार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए और शेयरधारकों को सूचीबद्धता पर 18 फीसदी से लेकर 159 फीसदी तक का फायदा हुआ। इसकी अगुआई प्लास्टिक बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन की विनिर्माता ममता मशीनरी ने की जिसका शेयर सूचीबद्धता पर दोगुना हो गया।
कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 243 रुपये के मुकाबले 387 रुपये की बढ़त के साथ 630 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के 179 करोड़ रुपये के आईपीओ (पूरी तरह से ओएफएस) को 195 गुना बोलियां मिली थीं।
डैम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयरअपने इश्यू प्राइस 415 रुपये के मुकाबले 47 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। आखिरी बंद भाव पर निवेश बैंकिंग फर्म का मूल्यांकन 2,934 करोड़ रुपये बैठता है। उधर, इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन फर्म ट्रांसरेल लाइटिंग की मार्केट वैल्यू 28 फीसदी बढ़कर 7,428 करोड़ रुपये हो गई। डैम और ट्रांसरेल का आईपीओ करीब 840-840 करोड़ रुपये का था और इन्हें 82-82 गुना आवेदन मिले थे।
इस बीच, सनातन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर में 20-20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। पॉलिएस्टर यार्न विनिर्माता के आईपीओ को करीब 36 गुना बोलियां मिली थीं और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट फर्म कॉनकॉर्ड एनवायरो को करीब 11 गुना आवेदन मिले थे।
पांचों आईपीओ सोमवार को बंद हुए थे और इनको संचयी तौर पर 1.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं जबकि ये कंपनियां कुल 2,909 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी।