आईपीओ

31 दिसंबर को खुल रहा है 2024 का आखिरी IPO, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्स

इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 30 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 24, 2024 | 3:32 PM IST

Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को अप्लाई करने के लिए खुलेगा। यह साल 2024 का आखिरी आईपीओ होगा। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 30 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया की तरफ से 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी की पिक एंड कैरी क्रेन निर्माण क्षमता के विस्तार, ऋण के भुगतान, कंपनी की एनबीएफसी सहायक कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए एक नई समर्पित इकाई स्थापित करने के लिए करेगी। साथ ही भविष्य की कैपिटल जरूरतों के लिए फंड्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य एग्री इक्विपमेंट्स बनाती है।

प्राइस बैंड के अपर पर आईपीओ का आकार 260 करोड़ रुपये आंका गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बनता है।

पब्लिक इश्यू के साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व रखा गया है।

First Published : December 24, 2024 | 3:29 PM IST