आईपीओ

द लीला होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स, एथर एनर्जी के आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी

मंजूरी हासिल करने वाली अन्य कंपनियों में ओसवाल पंप्स, क्वॉलिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, फैबटेक टेक्नोलॉजिज और आईवैल्यू इन्फोसॉल्युशंस शामिल हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 30, 2024 | 11:07 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने द लीला होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स की मूल कंपनी श्लॉस बेंगलूरु, ईवी निर्माता एथर एनर्जी और चार अन्य कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंजूरी दी है। श्लॉस की योजना नए शेयर और ऑफर फॉर सेल के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माता एथर एनर्जी के आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 2.20 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।

मंजूरी हासिल करने वाली अन्य कंपनियों में ओसवाल पंप्स, क्वॉलिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, फैबटेक टेक्नोलॉजिज और आईवैल्यू इन्फोसॉल्युशंस शामिल हैं। आईवैल्यू को छोड़कर बाकी इश्यू में ओएफएस और नए शेयर दोनों होंगे।

Year ender: कैसा रहेगा होटल क्षेत्र के शेयरों के लिए 2025, जानिए क्या बोलते हैं विशेषज्ञ

अजय पॉलि, जेम एरोमैटिक्स लाएंगी आईपीओ

रेफ्रिजरेशन सीलिंग सॉल्युशन कंपनी अजय पॉलि और भारत में सुगं​धित तेल बनाने वाली जेम एरोमै​टिक्स ने आईपीओ से पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना डीआरएचपी सौंप दिया है।

अजय पॉलि और जेम एरोमैटिक्स ने नई पूंजी के तौर पर 238 करोड़ रुपये और 175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। दोनों कंपनियों की योजना आईपीओ से मिलने वाली रा​शि का कुछ हिस्सा कर्ज चुकाने में करने की है।

First Published : December 30, 2024 | 10:16 PM IST