Unicommerce ipo open today: सॉफ्टबैंक के समर्थन वाले एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के 276 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पैसा लगाने के लिए आज खुल गया है।
कंपनी ने अपने 276.57 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 6 अगस्त को खुल गया और यह बोली लगाने के लिए 8 अगस्त तक खुला रहेगा।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसलिए इससे अर्जित पूरी आय विक्रयकर्ता शेयरधारकों को दी जाएगी। यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-वाणिज्य सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) प्लेटफार्म है।
यह भी पढ़ें: FirstCry IPO opens today: खुल गया फर्स्टक्राई का IPO; दांव लगाने से पहले जानें GMP समेत सभी डिटेल्स
यूनिकॉमर्स आईपीओ जीएमपी (Unicommerce IPO GMP)
यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। शेयर बाजार के जानकारी के अनुसार, यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस का शेयर प्राइस आज ग्रे मार्केट में 41 के प्रीमियम पर मिल रहा है।
Unicommerce eSolutions IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बोली लगाने के पहले दिन सुबह 12:00 बजे तक पब्लिक इश्यू को 0.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल हिस्से को 4.36 गुना बुक और एनआईआई सेगमेंट को 0.59 गुना बुक किया गया था।
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस आईपीओ अलॉटमेंट डेट (Unicommerce eSolutions IPO allotment date)
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस आईपीओ के शेयर शुक्रवार यानी 9 अगस्त को अलॉट हो सकते हैं।