Ventive Hospitality IPO: होटल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने मंगलवार को कहा कि वह अपना कर्ज घटाने के लिए आईपीओ के जरिये 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। यह आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा।
बिजनेस और लीजर सेगमेंटों में लक्जरी पेशकशों पर ध्यान केंद्रित कर रही यह होटल कंपनी पुणे की प्रांचिल रियल्टी और ब्लैकस्टोन के बीच संयुक्त उपक्रम है, जिसमें ब्लैकस्टोन के पास कंपनी का दो-तिहाई हिस्सा है।
इस आईपीओ में 1,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है। निर्गम का कीमत दायरा 610 रुपये से 643 रुपये प्रति शेयर है। इम्पलॉयी रिजर्वेशन कोटे के तहत बोली लगाने वाले कर्मियों को 30 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा। निवेशक न्यूनतम 23 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्ज घटाने के लिए करेगी।
जेएम फाइनैंशियल, ऐक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) हैं। मौजूदा समय में कंपनी के होटल भारत और मालदीव में हैं।