Zinka Logistics IPO: ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का 1,115 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल जाएगा।
जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ प्राइस बैंड (Zinka Logistics IPO Price Band)
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बताया कि आईपीओ 13 नवम्बर को खुलकर 18 नवंबर को बंद होगा।
कंपनी अपने आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही इसमें 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल हैं। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर प्रोमोटर्स और निवेशकों के ओएफएस की वैल्यू 565 करोड़ रुपये बैठती है। कम्पनों के कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट मिलेगा।
क्या करती है कंपनी और कैसी है फाइनेंशियल हेल्थ ?
कंपनी की आसान और सुरक्षित टोलिंग तथा ईंधन समाधान प्रदान करने के लिए FASTag बैंकों और कई तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के साथ साझेदारी करती है। इससे लेनदेन मूल्यों के आधार पर कमीशन मार्जिन के जरिये कंपनी का रेवेन्यू बनता है। जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 92.17 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 28.67 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि इश्यू साइज का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों, 15 प्रतिशत का हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों और शेष 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी (Zinka Logistics IPO GMP)
जिंका लॉजिस्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में रविवार को ₹24 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये की तुलना में 9% ज्यादा है।
फंड का क्या करेगी कंपनी ?
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस इश्यू से मिलने वाले 200 करोड़ रुपये की रकम का उपयोग बिक्री और मार्केटिंग पहल के लिए करेगी। साथ ही 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवेलपमेंट से संबंधित खर्च की फंडिंग तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।