बाजार

Jana Small Finance Bank का IPO 18.50 गुना सब्सक्राइब हुआ

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 167 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 09, 2024 | 9:57 PM IST

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 18.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निजी इक्विटी कंपनियों- टीपीजी और मॉर्गन स्टेनले समर्थित बैंक के निर्गम के तहत 1,01,16,284 शेयरों की पेशकश की गई है।

निर्गम के दूसरे दिन कुल 18,71,96,580 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 25.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 5.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 38.75 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। बेंगलुरु की इस कंपनी के IPO में 462 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं।

इसके अलावा 26,08,629 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी। इसके लिए 393-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 167 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 

First Published : February 9, 2024 | 9:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)