बाजार

फंड जुटाने की योजना से 7 फीसदी चढ़ गया मैनकाइंड फार्मा

5 अगस्त से मैनकाइंड फार्मा का शेयर 36 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किए जाने के बाद उसके शेयर में यह तेजी आई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 20, 2024 | 11:02 PM IST

दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर दिन के कारोबार में बीएसई पर 7 प्रतिशत चढ़कर 2,596 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पूंजी जुटाने पर विचार के लिए आज हुई बोर्ड बैठक से पहले इस शेयर में यह तेजी देखी गई।

मैनकाइंड फार्मा ने एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 सितंबर को होगी, जिसमें एनसीडी, वा​णि​ज्यिक पत्रों, अन्य ऋण प्रतिभूतियों के जरिये कोष जुटाने को मंजूरी दी जाएगी।

5 अगस्त से मैनकाइंड फार्मा का शेयर 36 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किए जाने के बाद उसके शेयर में यह तेजी आई है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में आई बड़ी तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। कंपनी ने 9 मई 2023 को शेयर बाजार में प्रवेश किया था।

मौजूदा समय में मैनकाइंड फार्मा का शेयर 1,080 रुपये के अपने निर्गम भाव से 140 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। मैनकाइंड फार्मा ने 25 जुलाई 2024 को भारत सीरम्स ऐंड वैक्सींस लिमिटेड (बीएसवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 13,630 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी।

First Published : September 20, 2024 | 11:02 PM IST