बाजार

Market Fall: ज्यादा करों के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में चौथे दिन गिरावट जारी रही, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और इक्विटी लेनदेन पर ज्यादा करों का असर बाजार पर पड़ा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 24, 2024 | 11:14 PM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में गिरावट जारी रही क्योंकि निवेशकों ने इक्विटी लेनदेन पर ज्यादा करों को आत्मसात कर लिया। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली का भी बाजार के प्रदर्शन पर असर पड़ा।

लगातार चौथे दिन फिसलते हुए बेंचमार्क सेंसेक्स 280 अंकों की गिरावट के साथ 80,149 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 66 अंकों की गिरावट के साथ 24,414 पर कारोबार की समाप्ति की। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान क्रमश: 79,751 और 24,307 के निचले स्तर को छुआ।

एफपीआई ने बुधवार को 5,131 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि देसी संस्थानों ने नकदी बाजार में 3,137 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सरकार ने डेरिवेटिव सेगमेंट में सटोरिया ट्रेडिंग पर लगाम कसने के लिए प्रतिभूति लेनदेन कर में खासी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। साथही इक्विटी से होने वाले अल्पावधि व दीर्घावधि लाभ पर कर में भी इजाफा किया गया है।

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख व रणनीतिकार शेषाद्रि सेन ने कहा, हम बाजारों को लेकर सतर्क बने हुए हैं। हम आय का सुस्त सीजन देख रहे हैं क्योंकि राजस्व वृद्धि नरम रही है और मार्जिन को लेकर अनुकूलता गायब हो रही है। साथ ही दरों में कटौती एक या दो तिमाही बाद होगी और मूल्यांकन निफ्टी के एक साल आगे के पीई 21.4 गुने पर तना हुआ है और इसमें तत्काल कोई अपग्रेड नहीं है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, बाजार में कुछ गिरावट आई जब अल्पावधि व दीर्घावधि लाभ पर कर की दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से निवेशकों का मन खट्टा हो गया। हमें लगता है कि बाजार जल्द ही बजट को भूल जाएगा और अपना ध्यान कंपनियों की आय वृद्धि की दिशा पर केंद्रित करेगा, जो अभी तक हमारे अनुमान से मामूली नीचे रहा है। बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक र हा और 2,755 शेयर चढ़े जबकि 1,143 में गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 क्रमश: 1.04 व 1.76 फीसदी चढ़े।

First Published : July 24, 2024 | 11:14 PM IST