मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर में बुधवार को 11.3 फीसदी का उछाल आया, क्योंकि कंपनी का कर बाद लाभ (पीएटी) पिछले साल के मुकाबले 191 फीसदी बढ़कर 661 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी की कुल आय भी पिछले साल की तुलना में 66 फीसदी बढ़कर 1,791 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का मुनाफा खर्चों में तुलनात्मक रूप से कम वृद्धि के कारण बढ़ा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कुल खर्च 983 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि की तुलना में 27 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने जानकारी दी कि खुदरा ब्रोकिंग, संस्थागत इक्विटी और निवेश बैंकिंग वाले पूंजी बाजार कारोबार ने 202 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी अधिक है। संपत्ति और धन प्रबंधन श्रेणी ने 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 79 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।