एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मई 2025 तक लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसी के साथ कंपनी के निवेशकों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। कंपनी ने अपने पांचवें वार्षिक इन्वेस्टर मीट के दौरान यह जानकारी दी।
एडलवाइस म्यूचुअल फंड हाउस अब तीन प्रमुख क्षेत्रों फंडामेंटल इन्वेस्टिंग, फैक्टर इन्वेस्टिंग और फिक्स्ड इनकम में फैली हुई 60 से अधिक योजनाओं का प्रबंधन कर रहा है। कंपनी के पास 22 से अधिक अनुभवी पेशेवरों की एक टीम है। इनके पास मिलाकर 300 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
Also Read: HDB Financial Services IPO में निवेश करें या नहीं? जानें 6 ब्रोकरेज की सलाह और GMP क्या दे रहा इशारा
इस मौके पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने निवेशकों ने कहा कि एएमसी का फोकस भविष्य के लिए तैयार निवेश, निवेशक-केंद्रित नवाचार और भारत के पूंजी बाजार के निर्माण में अपनी भूमिका को लगातार विस्तार देने पर है।
उन्होंने कहा, “हमारा इन्वेस्टर मीट हमारे सभी हितधारकों द्वारा हम पर जताए गए विश्वास और भरोसे का प्रमाण है। यह न केवल हमारी विकास यात्रा पर चिंतन करने का अवसर है, बल्कि भविष्य के लिए अपनी दृष्टि साझा करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच है। हम एक लचीली, नवाचार-प्रेरित एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म में वैल्यू सृजित करे।”