म्युचुअल फंड

17 महीने के हाई के बाद गोल्ड ETF में निवेश घटा, सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपये पर पहुंचा

गोल्ड-लिंक्ड ETF में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अगस्त में यह 1,028 करोड़ रुपये था। जुलाई में 456 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 20, 2023 | 7:32 PM IST

गोल्ड ETF (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले महीने यानी अगस्त में यह 17 महीने के हाई लेवल पर था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेश के अलावा समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का परिसंपत्ति आधार भी घट गया।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के विश्लेषक एवं अनुसंधान प्रबंधक मेल्विन सैंतारिता ने कहा, ‘अमेरिका में ब्याज दरों में निरंतर बढ़ोतरी के साथ, मुद्रास्फीति अब भी अपेक्षा से अधिक है और वृद्धि दर धीमी हो रही है। सुरक्षित निवेश के तौर पर और मुद्रास्फीति से उत्पन्न खतरों के खिलाफ सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है।’

आंकड़ो के अनुसार, गोल्ड-लिंक्ड ETF में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अगस्त में यह 1,028 करोड़ रुपये था। जुलाई में 456 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि में 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।

मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

अप्रैल 2022 के बाद से अगस्त 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया। अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होता है।

First Published : October 20, 2023 | 7:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)