म्युचुअल फंड

Nippon India Mutual Fund ने लॉन्च किया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड, बनी इंडस्ट्री की पहली ऐसी पैसिव पेशकश

यूनियन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने नया फंड ‘यूनियन मल्टी-ऐसेट एलोकेशन फंड’ शुरू किया है। यह फंड इ​क्विटी और इ​क्विटी आधारित योजनाओं में करीब 65-80 प्रतिशत निवेश करेगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 21, 2024 | 10:47 PM IST

निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने बुधवार को उद्योग में पहली ऐसी पैसिव पेशकश की है जो निफ्टी 500 के प्रत्येक शेयरों में समान अनुपात में निवेश करेगी। इस नई स्कीम का नाम निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड है और इसका यह निफ्टी 500 सूचकांक के प्रत्येक शेयर में 0.2 प्रतिशत निवेश होगा जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स फंड में शेयर का भार उसके घटकों के आकार पर निर्भर करता है।

समान भार की रणनीति की वजह से इस फंड का लार्जकैप की तुलना में मिडकैप ओर स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा निवेश होगा। फंड ने कहा है, ‘इंडेक्स लार्जकैप शेयरों में 20 प्रतिशत, मिडकैप में 30 प्रतिशत और स्मॉलकैप शेयरों में 50 प्रतिशत निवेश उपलब्ध कराएगा।’

यूनियन एएमसी का मल्टी-ऐसेट एलोकेशन फंड पेश

यूनियन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने नया फंड ‘यूनियन मल्टी-ऐसेट एलोकेशन फंड’ शुरू किया है। यह फंड इ​क्विटी और इ​क्विटी आधारित योजनाओं में करीब 65-80 प्रतिशत निवेश करेगा। उसने गोल्ड ईटीएफ के यूनिट खरीदने के लिए 10-25 प्रतिशत राशि निर्धारित की है।

First Published : August 21, 2024 | 10:46 PM IST