निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने बुधवार को उद्योग में पहली ऐसी पैसिव पेशकश की है जो निफ्टी 500 के प्रत्येक शेयरों में समान अनुपात में निवेश करेगी। इस नई स्कीम का नाम निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड है और इसका यह निफ्टी 500 सूचकांक के प्रत्येक शेयर में 0.2 प्रतिशत निवेश होगा जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स फंड में शेयर का भार उसके घटकों के आकार पर निर्भर करता है।
समान भार की रणनीति की वजह से इस फंड का लार्जकैप की तुलना में मिडकैप ओर स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा निवेश होगा। फंड ने कहा है, ‘इंडेक्स लार्जकैप शेयरों में 20 प्रतिशत, मिडकैप में 30 प्रतिशत और स्मॉलकैप शेयरों में 50 प्रतिशत निवेश उपलब्ध कराएगा।’
यूनियन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने नया फंड ‘यूनियन मल्टी-ऐसेट एलोकेशन फंड’ शुरू किया है। यह फंड इक्विटी और इक्विटी आधारित योजनाओं में करीब 65-80 प्रतिशत निवेश करेगा। उसने गोल्ड ईटीएफ के यूनिट खरीदने के लिए 10-25 प्रतिशत राशि निर्धारित की है।