Jio-Blackrock mutual fund: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और ब्लैकरॉक (BlackRock) के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड क्षेत्र में एंट्री के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 3 अक्टूबर को इस संबंध में सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की।
Jio Financial ने आज बयान में कहा, ‘SEBI ने 3 अक्टूबर 2024 को लेटक के जरिये उसकी कंपनी और BlackRock Financial Management Inc को सह-प्रायोजक (co-sponsors) के रूप में काम करने और प्रस्तावित म्यूचुअल फंड स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। अंतिम मंजूरी SEBI तब देगा जब जियो फाइनेंशियल और BlackRock लेटर में बताई गई शर्तों को पूरा कर लेगी।’
Jio के म्यूचुअल फंड क्षेत्र में एंट्री से 66 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति प्रबंधन (AUM) करने वाले MF इंजस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की संभावना है।
दोनों कंपनियों ने जुलाई 2023 में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए साझेदारी की थी और अक्टूबर 2023 में रेगुलेटर SEBI के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। दोनों कंपनियों ने भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।
BlackRock की इंटरनेशनल प्रमुख रशेल लॉर्ड ने कहा, ‘हम भारत के लाखों लोगों को सस्ती और इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन देने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं। Jio Financial Services के साथ हमारी साझेदारी के जरिए हम भारत को बचतकर्ताओं से निवेशकों की ओर (of savers to a nation of investors) विकसित होते देखने में योगदान देना चाहते हैं। निवेश के माध्यम से लोग तेजी से अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और वेल्थ क्रिएशन को गति दे सकते हैं।’
Jio ने ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में वेल्थ मैनेजमेंट और स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है।