बाजार

Nifty Index: बैंकिंग शेयरों की खरीद से नई ऊंचाई पर बैंक निफ्टी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 30, 2023 | 10:48 PM IST

लगातार खरीदारी से बैंक निफ्टी सूचकांक मंगलवार को अपना नया ऊंचा स्तर बनाने में कामयाब रहा। बैंकिंग शेयरों का यह सूचकांक मंगलवार के कारोबार में 124 अंक या 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,436 पर बंद हुआ। सोमवार को भी बैंक निफ्टी ने 166 दिनों के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

विश्लेषकों का कहना है कि कई बैंकों द्वारा शानदार नतीजे जारी किए जाने से बैंकिंग शेयरों में खरीदारी बढ़ी है। मार्च तिमाही में कई बैंकों नें मार्जिन में वृद्धि, परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार और ऋण बहीखाते में तेजी दर्ज की है।

एमओएफएसएल में परामर्श प्रमुख (ब्रोकिंग एवं वितरण) संदीप गुप्ता ने कहा, ‘बैंक निफ्टी सूचकांक ने मजबूत तेजी दर्ज की है और यह आगे भी बनी रह सकती है। यह सूचकांक अब आगामी सत्रों में 45,000 से 46,000 के दायरे की ओर बढ़ सकता है।’

बैंक निफ्टी को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा वित्त शेयरों में की गई खरीदारी से फायदा मिला। एफपीआई ने मई के पहले दो सप्ताहों में 8,382 करोड़ रुपये मूल्य के बैंकिंग शेयर खरीदे।

विश्लेषकों का कहना है कि भविष्य में उन्हें अगले 12 महीनों में बैंक निफ्टी में 10-15 प्रतिशत तेजी का अनुमान है। हालांकि यदि मॉनसून कमजोर रहा तो इस सूचकांक की चाल प्रभावित हो सकती है।

First Published : May 30, 2023 | 10:48 PM IST