पीक 15 पार्टनर्स (विगत में सिकोया कैपिटल इंडिया), सोफिना वेंचर्स और स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स ने संचयी तौर पर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स ब्रांड ममाअर्थ का परिचालन करने वाली होनासा कंज्यूमर की 7.94 फीसदी हिस्सेदारी 1,276 करोड़ रुपये में बेच दी।
पीक 15 ने 3.81 फीसदी हिस्सेदारी, सोफिना ने 1.86 फीसदी हिस्सेदारी, स्टेलारिस ने 1.4 फीसदी और सिकोया कैपिटल ग्लोबल ग्रोथ फंड ने 0.89 फीसदी हिस्सेदारी बेची। इन्होंने 495 रुपये के भाव पर कुल 2.6 करोड़ शेयर बेचे।
फायरसाइड वेंचर्स ने 2.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 0.89 फीसदी और मॉर्गन स्टैनली ने 0.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। होनासा का शेयर 5.5 फीसदी गिरकर 493 रुपये पर बंद हुआ।
जून 2024 के आखिर में पीक 15 के पास कंपनी की 18.69 फीसदी हिस्सेदारी थी, वहीं सोफिना, स्टेलारिस व सिकोया ग्लोबल के पास क्रमश: 5.16 फीसदी, 4.75 फीसदी और 4.35 फीसदी हिस्सेदारी थी। होनासा ने अक्टूबर 2023 में 1,701 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। तब उसने 324 रुपये के भाव पर शेयर बेचे थे।