बाजार

19 जून को खुलेगा पाइपिंग कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO, 418 कोरड़ रुपये जुटाने की योजना

IPO के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 12, 2024 | 4:35 PM IST

Dee Development Engineers IPO: पाइपिंग समाधान प्रदाता दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DDEL) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस निर्गम के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। निर्गम 21 जून को बंद होगा। इसके पहले बड़े (एंकर) निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे।

IPO के माध्यम से 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 418 करोड़ रुपये हो जाता है।

Also read: Affordable Housing: PMAY को मिले विस्तार से क्या भारत में किफायती आवास को मिलेगी नई जान?

इन जगहों पर होगा IPO से मिले पैसे का उपयोग

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर अग्रवाल ने कहा कि शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है।

First Published : June 12, 2024 | 4:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)