बाजार

PNB Finance case: सैट से समीर जैन को मिली अंतरिम राहत

Published by
खुशबू तिवारी
Last Updated- April 27, 2023 | 11:18 PM IST

बाजार नियामक सेबी की तरफ से बेनेट, कोलमैन ऐंड कंपनी के वाइस चेयरमैन समीर जैन और उनकी पत्नी मीरा व पांच अन्य पर लगाए गए प्रतिबंध पर प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने रोक लगा दी है।

पिछले महीने सेबी ने पीएनबी फाइनैंस ऐंड इंडस्ट्रीज व कैमेक कॉमर्शियल कंपनी में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों के कथित उल्लंघन पर जैन को प्रतिभूति बाजार में प्रवेश से रोक दिया था। ये दोनों कंपनियां कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध‍ हैं।

अंतरिम राहत देते हुए सैट ने कहा कि सेबी के निर्देश का सीधा असर कंपनियों व निदेशकों के रोजाना के कामकाज पर पड़ेगा। हालांकि सैट ने अपीलकर्ता तो जुर्माने की 25 फीसदी रकम चार हफ्ते के भीतर जमा कराने और मामला लंबित रहने तक किसी लिमिटेड कंपनी में अहम पद या निदेशक का पद न लेने का
निर्देश दिया।

दो अलग-अलग आदेश में सेबी ने आरोप लगाया था कि पीएनबीएफआईएल व सीसीआईएल ने अपनी-अपनी प्रवर्तक इकाइयों के बारे में पर्याप्त खुलासा नहीं किया। पंचाट ने जवाब दाखिल करने के लिए 3 जुलाई तक का समय दिया है।

First Published : April 27, 2023 | 11:18 PM IST