बाजार

ROX Hi-Tech IPO Listing: IT सर्विसेज देने वाली कंपनी की शानदार एंट्री, 63 फीसदी का लिस्टिंग गेन

आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक 2002 में शुरू हुई जो कि कस्टमर-सेंट्रिक आईटी सॉल्यूशंस देती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 16, 2023 | 10:59 AM IST

ROX Hi-Tech IPO Listing: आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक के शेयरों की आज यानी 16 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकी 135 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 62.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयर तेजी पर ही रहे, बढ़कर इनका भाव 141.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। यानी कि अब देखा जाए तो आईपीओ निवेशक 70.78% मुनाफे में हैं।

IPO के बारे में

रोक्स हाईटेक का 54.49 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 214.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी के बारे में

आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक 2002 में शुरू हुई जो कि कस्टमर-सेंट्रिक आईटी सॉल्यूशंस देती है। यह कंसल्टिंग, एंटरप्राइज और एंड-यूजर कंप्यूटिंग, मैनेज्ड प्रिंट और नेटवर्क सर्विसेज जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्तीय सेहत देखें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2023 में इसे 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है।

 

First Published : November 16, 2023 | 10:59 AM IST