Rupee vs Dollar Today: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेश में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिका में खुदरा बिक्री के आंकड़े और ब्रिटेन में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Share Market Today: रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, 66 हजारी हुई सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.01 पर खुला, और फिर गिरकर 82.06 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.03 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 99.74 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत बढ़कर 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
ये भी पढ़ें: Gold silver price today: चांदी के भाव 75,700 रुपये के करीब, सोने के दाम भी बढ़े