बाजार

SAR Televenture IPO Listing: 5जी टावर लगाने वाली कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को 91 फीसदी का लिस्टिंग गेन

कंपनी का 24.75 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर-3 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 08, 2023 | 10:47 AM IST

SAR Televenture IPO Listing: देश में 4जी और 5जी टावर लगाने वाली कंपनी एसएआर टेलीवेंचर (SAR Televenture) के शेयरों की आज यानी 8 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री हुई। आज NSE SME पर इसकी 101 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 91 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

बता दें, आईपीओ में निवेशको ने रुचि दिखाई थी, और इस तगड़े रिस्पांस के चलते ही यह आईपीओ ओवरऑल 288 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 55 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

लिस्टिंग के बाद भी जारी तेजी

निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देने के बाद भी शेयरों की तेजी बरकराक रही। शेयर उछलकर 110.25 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 100 फीसदी मुनाफे में हैं

ये भी पढ़ें- Honasa Consumer IPO listing : Mamaearth की पेरेंट कंपनी की मार्केट में फ्लैट एंट्री, इंवेस्टर्स को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

SAR Televenture IPO के बारे में

कंपनी का 24.75 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर-3 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 288.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 222.10 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 45 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

कंपनी के बारे में

कंपनी 4जी और 5जी टावर्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम्स लगाने और नेटवर्क इक्विपमेंट से जुड़े सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में 373 से अधिक टावर्स लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- Mukka Proteins के आईपीओ को मिली SEBI की मंजूरी

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published : November 8, 2023 | 10:47 AM IST