बाजार

SBI देने जा रहा है डिविडेंड? मई में इस तारीख को हो सकता है ऐलान, जानें डिटेल्स

SBI फिलहाल देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जो HDFC बैंक और ICICI बैंक के बाद आता है। 2 मई 2025 तक बैंक का मार्केट कैप ₹7.14 लाख करोड़ से ज़्यादा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 02, 2025 | 9:52 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के मार्च तिमाही के नतीजे 3 मई 2025 को घोषित करेगा। इसके साथ ही बैंक डिविडेंड की घोषणा भी कर सकता है, जो शेयरधारकों के लिए एक अहम खबर हो सकती है। SBI ने बीएसई को सूचित किया है कि 3 मई को बोर्ड की बैठक में तिमाही और सालाना नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड पर भी चर्चा की जाएगी।

Q4 के नतीजों में क्या उम्मीदें हैं?

विश्लेषकों के अनुसार, SBI के Q4 के नतीजे कुछ कमजोर हो सकते हैं, जिसमें आय में मामूली बढ़ोतरी और उच्च प्रावधान का असर दिखाई दे सकता है। बैंक का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के मुकाबले 14% तक घट सकता है। हालांकि, कुछ ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में यह प्रोजेक्शन ₹11,578 करोड़ से ₹19,023 करोड़ तक का है, जो पिछले साल की तुलना में कम है।

प्रमुख ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के अनुमान

  • Motilal Oswal के अनुसार, SBI का Q4FY25 नेट प्रॉफिट ₹18,560 करोड़ के आसपास हो सकता है, जो पिछले साल की तुलना में 10.4% कम होगा। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹42,740 करोड़ के आसपास बढ़ने की उम्मीद है, जो 2.6% सालाना बढ़ोतरी होगी।
  • Mirae Asset Sharekhan ने अनुमान जताया है कि SBI का NII ₹42,704 करोड़ हो सकता है, जो सालाना 2.5% बढ़ेगा। साथ ही, उनका मानना है कि PPOP में 5.6% की गिरावट हो सकती है।
  • ICICI Securities ने SBI के NII में 3.8% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है, लेकिन PPOP में 8.6% की गिरावट हो सकती है। उनका अनुमान है कि नेट प्रॉफिट ₹17,393.7 करोड़ रहेगा।
  • Kotak Institutional Equities के अनुसार, SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) 29.7% तक घट सकता है और नेट प्रॉफिट में 43.2% की गिरावट हो सकती है।
  • JM Financial के अनुसार, NII ₹42,086 करोड़ हो सकता है, लेकिन नेट प्रॉफिट में 22% की गिरावट हो सकती है।

किस पर नजर रखनी होगी?

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को Q4 के नतीजों में प्रमुख बातों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE), और कैपिटल एडेकेसी रेशियो (CAR)। इसके अलावा, डिविडेंड के ऐलान और फंड जुटाने के प्रस्ताव पर भी ध्यान दिया जाएगा।

डिविडेंड की उम्मीद

SBI के शेयरधारकों को इस बार डिविडेंड मिलने की संभावना भी है। बैंक ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 3 मई की बोर्ड बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। रिज़ल्ट से एक दिन पहले, शुक्रवार को SBI का शेयर बीएसई पर ₹800.05 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹788.15 से 1.51% ज़्यादा है।

First Published : May 2, 2025 | 9:43 PM IST