स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के मार्च तिमाही के नतीजे 3 मई 2025 को घोषित करेगा। इसके साथ ही बैंक डिविडेंड की घोषणा भी कर सकता है, जो शेयरधारकों के लिए एक अहम खबर हो सकती है। SBI ने बीएसई को सूचित किया है कि 3 मई को बोर्ड की बैठक में तिमाही और सालाना नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड पर भी चर्चा की जाएगी।
विश्लेषकों के अनुसार, SBI के Q4 के नतीजे कुछ कमजोर हो सकते हैं, जिसमें आय में मामूली बढ़ोतरी और उच्च प्रावधान का असर दिखाई दे सकता है। बैंक का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के मुकाबले 14% तक घट सकता है। हालांकि, कुछ ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में यह प्रोजेक्शन ₹11,578 करोड़ से ₹19,023 करोड़ तक का है, जो पिछले साल की तुलना में कम है।
विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को Q4 के नतीजों में प्रमुख बातों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE), और कैपिटल एडेकेसी रेशियो (CAR)। इसके अलावा, डिविडेंड के ऐलान और फंड जुटाने के प्रस्ताव पर भी ध्यान दिया जाएगा।
SBI के शेयरधारकों को इस बार डिविडेंड मिलने की संभावना भी है। बैंक ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 3 मई की बोर्ड बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। रिज़ल्ट से एक दिन पहले, शुक्रवार को SBI का शेयर बीएसई पर ₹800.05 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹788.15 से 1.51% ज़्यादा है।