बाजार

केयर रेटिंग्स के पूर्व MD राजेश मोकाशी पर SEBI ने लगाया बैन

Published by
खुशबू तिवारी
Last Updated- April 21, 2023 | 12:06 AM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को केयर रेटिंग्स के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) राजेश मोकाशी को दो साल तक किसी शेयर बाजार बिचौलिए से जुड़ने से प्रतिबं​धित कर दिया है।

सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि अगस्त 2016 से जुलाई 2019 के बीच अपने पद पर बने रहे मोकाशी ने डीएचएफएल जैसे कुछ खास निर्गमकर्ताओं के लिए अनुकूल रेटिंग सुनि​श्चित करने के संबंध में केयर के कर्मचारियों पर दबाव डाला था।

इस बीच, बाजार नियामक ने केयर रेटिंग्स के पूर्व गैर-कार्यकारी चेयरमैन एसबी मैनक के ​खिलाफ कार्रवाई समाप्त कर दी है और कहा है कि रेटिंग प्रक्रियाओं में किसी तरह का दखल साबित करने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला था।

Also read: पैसे की कमी के चलते Vedanta ने हिंदुस्तान जिंक के 3,500 करोड़ के शेयर और गिरवी रखे

बाजार नियामक ने ​शिकायतें मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू की थी। जुलाई 2019 में सेबी ने केयर की ऑडिट समिति को ​शिकायतों में शामिल अनियमितताओं की फॉरेसिक समीक्षा करने का निर्देश दिया था। सेबी का पत्र प्राप्त होने के बाद मोकाशी को अवकाश पर जाने को कहा गया और बाद में रेटिंग एजेंसी के साथ उनकी नौकरी समाप्त कर दी गई थी।

First Published : April 20, 2023 | 10:58 PM IST