बाजार

Tata Play के गोपनीय IPO को SEBI की हरी झंडी

Published by
खुशबू तिवारी
Last Updated- May 02, 2023 | 10:34 PM IST

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने टाटा प्ले (Tata Play) के प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम (IPO) को हरी झंडी दे दी है और इस तरह से गोपनीय तरीके से जमा कराए गए देश के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बाजार नियामक सेबी ने 26 अप्रैल को कंपनी के पेशकश दस्तावेज पर अवलोकन पत्र जारी किया और यह जानकारी सेबी की वेबसाइट से मिली। टाटा प्ले पिछले 18 साल में IPO पेश करने वाली टाटा समूह (Tata Group)की पहली कंपनी बन सकती है।

टाटा मोटर्स की सहायक टाटा टेक्नोलॉजिज ने भी मार्च में विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। कंपनी को बाजार नियामक से जल्द इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। टाटा टेक्नोलॉजिज का आईपीओ करीब 4,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। अवलोकन पत्र जारी होने के बाद टाटा प्ले को अपना आईपीओ पेश करने से पहले नई जानकारी के साथ विवरणिका का मसौदा (DRHP) जमा कराना होगा।

नए DHRP में सेबी के अवलोकन पत्र के मुताबिक बदलाव करने होंगे और यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।

कथित तौर पर गोपनीय फाइलिंग के तहत असूचीबद्ध‍ कंपनियों को अपने पेशकश दस्तावेज को तब तक निजी रखने की इजाजत है जब तक कि कंपनी आईपीओ की योजना ठोस नहीं हो जाती। नियम के मुताबिक, कंपनी को सेबी की मंजूरी के 16 महीने के भीतर अद्यतन डीआरएचपी जमा कराना होगा, वहीं नियामकीय मंजूरी की वैधता 18 महीने है।

Also Read: इस साल इन पांच बड़ी कंपनियों के आएंगे IPO, बैंक खाते में तैयार रखे पैसा, करा सकते है कमाई

डायरेक्ट टु होम प्लेटफॉर्म ने गोपनीय तरीके से अपना डीआरएचपी 29 नवंबर को जमा कराया था यानी गोपनीय मार्ग के जरिए आईपीओ का नियम लागू होने के एक महीने के भीतर। बाजार के सूत्रों के मुताबिक, वाल्ट डिज्नी कंपनी की अगुआई वाली फर्म आईपीओ से करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें नए शेयरों और द्वि‍तीयक शेयरों की बिक्री हो सकती है।

First Published : May 2, 2023 | 9:23 PM IST