बाजार

FPI को सहायता देने के लिए सेबी ने आउटरीच सेल की स्थापना की

यह सेल यानी प्रकोष्ठ भारतीय बाजार तक पहुंचने में एफपीआई को किसी भी तरह की सहायता सीधे तौर पर देगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 25, 2024 | 9:51 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए आउटरीच सेल की स्थापना की है। यह सेल यानी प्रकोष्ठ भारतीय बाजार तक पहुंचने में एफपीआई को किसी भी तरह की सहायता सीधे तौर पर देगा और यह ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स डिपार्टमेंट का हिस्सा होगा।

इस प्रकोष्ठ को प्री-ऐप्लिकेशन के चरण में दिशानिर्देश मुहैया कराने का काम सौंपा गया है, जिसमें दस्तावेजीकरण और अनुपालन की प्रक्रिया और परिचालन में आने वाली किसी भी तरह की चुनौतियों का समाधान कर उन्हें दी जाने वाली सहायता शामिल है।

First Published : September 25, 2024 | 9:51 PM IST