बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए आउटरीच सेल की स्थापना की है। यह सेल यानी प्रकोष्ठ भारतीय बाजार तक पहुंचने में एफपीआई को किसी भी तरह की सहायता सीधे तौर पर देगा और यह ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स डिपार्टमेंट का हिस्सा होगा।
इस प्रकोष्ठ को प्री-ऐप्लिकेशन के चरण में दिशानिर्देश मुहैया कराने का काम सौंपा गया है, जिसमें दस्तावेजीकरण और अनुपालन की प्रक्रिया और परिचालन में आने वाली किसी भी तरह की चुनौतियों का समाधान कर उन्हें दी जाने वाली सहायता शामिल है।