बाजार

IPO Listing: आगाज पर सेनोरेस 43 फीसदी चढ़ा, वेंटिव में 10 फीसदी की बढ़त

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस 558 रुपये के मुकाबले करीब 43 फीसदी चढ़कर 557 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 30, 2024 | 10:17 PM IST

बाजार में सोमवार को सूचीबद्ध होने वाले तीन शेयरों के लिए कारोबारी सत्र मिलाजुला रहा। सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस 558 रुपये के मुकाबले करीब 43 फीसदी चढ़कर 557 रुपये पर बंद हुआ। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर में 10 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई जबकि कैरारो इंडिया 10 फीसदी टूट गया।

सूचीबद्धता पर प्रदर्शन इन तीनों​ आईपीओ को मिले आवेदन स्तर के मुताबिक ही रहा। सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ को 90 गुना से ज्यादा आवेदन मिले थे और कुल बोली 31,000 करोड़ रुपये के पार चली गई थी। कैरारो इंडिया के 1,250 करोड़ रुपये के आईपीओ को महज 1.12 गुना आवेदन मिले थे। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के 1,600 करोड़ रुपये के इश्यू को करीब 10 गुना बोली मिली थी।

सेनोरेस शोध पर केंद्रित दवा कंपनी है। उसकी औषधि उत्पादों की व्यापक रेंज को विकसित करने और विनिर्माण में विशेषज्ञता है। कैरारो सबसे छोटे गियर जैसे पुर्जे से लेकर पूरा ट्रैक्टर बनाती है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी महंगे लक्जरी होटल और रिसॉर्ट्स के विकास व प्रबंधन से जुड़ी है और उसकी परिसंपत्तियां पुणे, बेंगलूरु, वाराणसी और मालदीव में है।

नुवामा ऑल्टनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक कुल मिलाकर साल 2024 में आईपीओ ने सूचीबद्धता के दिन खासा लाभ दिया है और भारांकित औसत के आधार पर 31 फीसदी का निवेशकों को लाभ दिया है।

First Published : December 30, 2024 | 10:17 PM IST