बाजार

Share Market Today: महावीर जयंती के मौके पर बंद रहेंगे बाजार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 04, 2023 | 8:06 AM IST

आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। महावीर जयंती के अवसर पर मार्केट में आज छुट्टी है। बता दें कि इस हफ्ते शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। आज महावीर जयंती के अलावा आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

बाजार में छुट्टियों के बारे और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर जाकर देख सकते हैं।

वहीं कल के बाजार की बात करें तो स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स लगभग 115 अंक चढ़ गया।

कच्चे तेल के दाम में तेजी के बावजूद मुख्य रूप से वाहन, बैंक और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 58,793.08 से 59,204.82 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे।

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयरों में 32 लाभ में जबकि 18 नुकसान में रहे।

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,492 अंक मजबूत हुआ

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,492 अंक यानी 2.51 प्रतिशत, जबकि निफ्टी 446 अंक यानी 2.9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वाहन, पूंजीगत वस्तु और बैंक तथा वित्तीय शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों और धातु शेयरों में बिकवाली से लाभ पर अंकुश लगा।

 

First Published : April 4, 2023 | 8:05 AM IST