Share Market Today: रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड हाई पर हुई। सेंसेक्स 10.50 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 66,072.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 15.00 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19579.20 के आसपास कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल
प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स 74.59अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 66,135.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 19619.20 के आसपास कारोबार कर रहा था
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल बाजारों (global market) से सुस्त संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (सोमवार) को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में हलचल देखने को मिल सकती है। 17 जुलाई को HDFC Bank और LTIMindtree कंपनियों के वित्त वर्ष 2024 के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम (Q1 Results) पर भारतीय निवेशकों की नजर रहेगी। इसका असर आज भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है।
वहीं, सुबह 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 5 अंक की बढ़त के साथ 19,629 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिकी बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: ग्लोबल म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश सुधरने के आसार
एशिया-प्रशांत बाजारों में सोमवार को गिरावट आई क्योंकि निवेशक चीन से आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
टाइफून तालीम के लिए जारी चेतावनी के कारण हांगकांग के बाजार आज बंद रहेंगे, जबकि जापान के बाजार मरीन डे के लिए बंद हैं।
ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.075 फीसदी नीचे फिसला, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसदी फिसल गया, और चीन का शंघाई कंपोजिट 1 फीसदी लुढ़क गया।
HDFC Bank, LTIMindtree, Tata Elxsi, Tinplate Company of India, Central Bank of India, CRISIL, Hathway Cable & Datacom, Huhtamaki India, Onward Technologies, Seacoast Shipping Services, and Tarapur Transformers आज अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे।
बीते शुक्रवार (14 जुलाई) को बाजार ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 502.01 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 66,060.90 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 150.75 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,564.50 अंक पर बंद हुआ।