बीएसई ने नियामकीय अनिवार्यता के अनुपालन के लिए बुधवार को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) की 4.54 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी।
एक्सचेंज ने करीब 5.28 लाख शेयर 986 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचकर 468 करोड़ रुपये जुटाए। यह बिक्री पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 5.8 फीसदी छूट पर हुई। खरीदारों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक फंड (ICICI Prudential Tech Fund) शामिल रहा।
सेबी के नियमों के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंजों को किसी डिपॉजिटरी में सिर्फ 15 फीसदी हिस्सा रखने की इजाजत है। मार्च 2023 की तिमाही के आखिर में बीएसई के पास सीडीएसएल की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी थी।
Also read: चीन से सप्लाई चेन हटने से भारत को होगा सबसे ज्यादा फायदा
कारोबारी सत्र में करीब 5 फीसदी टूटने के बाद CDSL का शेयर 2.86 फीसदी के नुकसान के साथ 1,018 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर BSE के शेयर में 1.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
भारत में CDSL एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है और यह 8 करोड़ से ज्यादा डीमैट खाताधारकों को सेवाएं देती है।