शेयर बाजार

Closing Bell: आईसीआईसीआई बैंक में तेजी ने शेयर बाजार को किया हरा-भरा! सेंसेक्स 600 तो निफ्टी 186 अंक चढ़ा

निवेशकों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट को पॉजिटिव समर्थन मिला है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 28, 2024 | 4:25 PM IST

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को पांच दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गयी और मार्केट आखिरकार हरे निशान में बंद हुई। इससे पहले पिछले सप्ताह पांचों दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 79,653.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 अंक तक उछलकर 80,539.81 के स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या 602.75 अंक चढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty059) भी 0.65 प्रतिशत या 158.35 अंक की तेजी के साथ 24,339.15 के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 24 के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। 2024-25 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि के चलते बैंक के शेयर में आज उछाल देखने को मिला। बैंक ने शनिवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे।

इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर आज गिरावट में बंद हुए।

शेयर बाजार में तेजी की वजह ?

निवेशकों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट को पॉजिटिव समर्थन मिला है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी, वैश्विक बाजारों से मजबूत रुझान और घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार को चढ़ने में मदद मिली।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 3,036.75 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,159.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : October 28, 2024 | 4:19 PM IST