शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट! सेंसेक्स 319 अंक गिरा, निफ्टी 25 हजार के नीचे बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 16, 2024 | 4:06 PM IST

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने और विदेशी निवेशकों के घरेलू मार्केट से लगातार पैसा निकालने के चलते बाजार में आज गिरावट देखने को मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 81,646.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,358.26 से 81,932.15 अंक के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, आईटीसी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) का सबसे ज्यादा 0.92 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही भारती एयरटेल, रिलायंस, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर हरे निशान में रहने में सफल रहे।

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह ?

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान, आईटी स्टॉक्स और ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट और विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने की वजह से घरेलू बाजार में आज गिरावट आई।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 152.93 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 70.60 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।

First Published : October 16, 2024 | 3:54 PM IST