शेयर बाजार

Dividend stocks: ₹30 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! इन 4 कंपनियों के शेयर कल होंगे एक्स-डेट पर

Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड डेट वह डेट होती है, जब कोई स्टॉक डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड करता है। डिविडेंड पाने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना जरूरी होता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 09, 2025 | 9:24 AM IST

Dividend stocks today, Wednesday, July 9, 2025: डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, एलएमडब्ल्यू, डिफ्यूजन इंजीनियर्स और व्हील्स इंडिया के शेयर आज निवेशकों की खास नजर में रहेंगे। इन कंपनियों ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, ये स्टॉक्स गुरुवार (10 जुलाई) 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

एक्स-डेट क्या होता है? (What is Ex-Date)

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब से कोई स्टॉक डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड करता है। इसलिए, डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को यह शेयर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदना जरूरी होता है। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के आधार पर डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की सूची बनाती हैं।

Dr Reddy’s Labs dividend 2025

डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹8 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अंतिम डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र सदस्यों के लिए 10 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट फ़ाइनल किया है।

LMW dividend 2025

एलएमडब्ल्यू ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 30 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड 17 जुलाई को होने वाली AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई तय की गई है।

Wheels India dividend 2025

व्हील्स इंडिया ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 7.03 रुपये (यानि 70.3%) फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। AGM में मंजूरी के बाद, डिविडेंड 15 अगस्त 2025 तक दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई है।

Diffusion Engineers dividend 2025

डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 22 जुलाई को होने वाली AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। डिविडेंड AGM के 30 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई तय की है।

इनके अलावा, फाइज़र, एमफेसिस, एलीगेंट मार्बल्स एंड ग्रानी इंडस्ट्रीज़, जॉनसन कंट्रोल्स-हिटाची, काबरा एक्सट्रूज़नटेक, एस.जे.एस. एंटरप्राइज़ेस, एसएमएल इसुज़ु और सुंदरम फाइनेंस के शेयर भी आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं और निवेशकों के फोकस में रहेंगे।

First Published : July 9, 2025 | 9:24 AM IST