Dividend stocks today, Wednesday, July 9, 2025: डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, एलएमडब्ल्यू, डिफ्यूजन इंजीनियर्स और व्हील्स इंडिया के शेयर आज निवेशकों की खास नजर में रहेंगे। इन कंपनियों ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, ये स्टॉक्स गुरुवार (10 जुलाई) 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब से कोई स्टॉक डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड करता है। इसलिए, डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को यह शेयर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदना जरूरी होता है। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के आधार पर डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की सूची बनाती हैं।
डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹8 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अंतिम डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र सदस्यों के लिए 10 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट फ़ाइनल किया है।
एलएमडब्ल्यू ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 30 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड 17 जुलाई को होने वाली AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई तय की गई है।
व्हील्स इंडिया ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 7.03 रुपये (यानि 70.3%) फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। AGM में मंजूरी के बाद, डिविडेंड 15 अगस्त 2025 तक दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई है।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 22 जुलाई को होने वाली AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। डिविडेंड AGM के 30 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई तय की है।
इनके अलावा, फाइज़र, एमफेसिस, एलीगेंट मार्बल्स एंड ग्रानी इंडस्ट्रीज़, जॉनसन कंट्रोल्स-हिटाची, काबरा एक्सट्रूज़नटेक, एस.जे.एस. एंटरप्राइज़ेस, एसएमएल इसुज़ु और सुंदरम फाइनेंस के शेयर भी आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं और निवेशकों के फोकस में रहेंगे।