शेयर बाजार

IOC: Maharatna PSU ने जारी किये Q3 नतीजे, मुनाफा 77% घटा, रेवेन्यू में 5% गिरावट; स्टॉक पर दिखा असर

आईओसी का ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5 फीसदी घटकर 2,15,522 करोड़ रुपये पर आ गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 27, 2025 | 3:54 PM IST

IOC Q3 Results: ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का तीसरी तिमाही (Q3FY25) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉ​फिट 76.57 फीसदी घटकर 2,115 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान​ तिमाही में कंपनी ने 9,029.56 करोड़ रुपये का प्रॉ​फिट कमाया था।

इंडियन ऑयल ने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में बताया कि आईओसी का ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5 फीसदी घटकर 2,15,522 करोड़ रुपये पर आ गया। जोकि एक साल पहले की इसी अव​धि में 2,26,892 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल के शेयर सोमवार को 3.16 फीसदी लुढ़ककर 124.20 रुपये पर बंद हुए।

First Published : January 27, 2025 | 3:54 PM IST